Select Page

Mr. Sanjay Sharma: वन मंत्री ने किया पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का अनावरण

Mr. Sanjay Sharma: वन मंत्री ने किया पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का अनावरण

Mr. Sanjay Sharma

 वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) Mr. Sanjay Sharma ने गुरूवार को अलवर जिले के गौरीदेवी राजकीय बालिका महाविद्यालय के पुस्तकालय भवन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का अनावरण किया।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन पूर्ण रूप से शिक्षा को समर्पित रहा है। शिक्षा के प्रति देशवासियों में अलख जगाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में डॉ. राधाकृष्ण की प्रतिमा लगने से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन के नैतिक मूल्य एवं सिद्वांत जीवन में आगे बढाने की प्रेरणा देते है। युवा पीढी को इनका अनुसरण कर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर में एक पेड मां के नाम अभियान एवं हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री घनश्याम गुर्जर, अलवर जिला अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता, प्राचार्य डॉ. मंजू यादव सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

source: http://dipr.rajasthan.gov.in

About The Author

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *