Smt. Shuchi Tyagi: राष्ट्रीय पोषण माह में की जाने वाली गतिविधियों को जन आंदोलन डैशबोर्ड पर करें अपलोड
Smt. Shuchi Tyagi
शासन सचिव महिला एवं बाल विकास Smt. Shuchi Tyagi की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रदेश के सभी उप निदेशकों एवं जिला मुख्यालय के सीडीपीओ के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पोषण माह की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
श्रीमती शुचि त्यागी ने समीक्षा बैठक में कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह में राजस्थान अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करें इस हेतु की जाने वाली गतिविधियों को जन आंदोलन डैशबोर्ड पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें।
निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) श्री ओ पी बुनकर ने सभी उपनिदेशक एवं जिला मुख्यालय स्थित सीडीपी से पोषण माह प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्थान राष्ट्रीय पोषण माह में कई जिले बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं।
श्री बुनकर कहा कि कुछ जिले हैं जिनका जन आंदोलन डैशबोर्ड पर प्रदर्शन अपेक्षाकृत कम नजर आ रहा है। इसमें सुधार कर जन आंदोलन डैशबोर्ड पर गतिविधियों के होने की रिपोर्ट अपलोड करें।
source: http://dipr.rajasthan.gov.in