Select Page

Smt. Shubhra Singh: नेशनल हैल्थ मिशन की दो-दिवसीय चतुर्थ रीजनल कान्फ्रेंस सम्पन्न

Smt. Shubhra Singh: नेशनल हैल्थ मिशन की दो-दिवसीय चतुर्थ रीजनल कान्फ्रेंस सम्पन्न

Smt. Shubhra Singh: — आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 10 राज्यों के प्रतिनिधियों से किया विचार-विमर्श

Smt. Shubhra Singh: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एवं एनएचएम राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जोधपुर जिले में आयोजित हुयी चतुर्थ रीजनल कान्फ्रेंस गुरूवार को सम्पन्न हुयी। इस दो दिवसीय कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्रालय, नई दिल्ली एवं चिकित्सा विभाग राजस्थान सहित 10 राज्यों के अधिकारियों तथा विषय विशेषज्ञों ने देश में ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में  स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए अपने अनुभव साझा किए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्रीमती शुभ्रा सिंह ने बताया कि कान्फ्रेंस के दूसरे दिन प्रतिभागियों के चार दलों ने जोधपुर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण किया एवं वहां उपलब्ध करवायी जा रही चिकित्सा-स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। चारों दलों ने भ्रमण पश्चात्  कॉम्प्रिहेंसिव प्राइमरी हैल्थ केयर के अंतर्गत बढ़ाई जाने वाली विभिन्न सेवाओं की समेकित एप्रोच, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्विसेज एवं आईपीएचएस, सामुदायिक सहभागिता एवं मानव संसाधन, इन्टीग्रेशन आफ पोर्टल व इन्फ्रास्ट्रेक्चर, दवा आपूर्ति व आई-टी प्रौधोगिकी उपयोग इत्यादि विषयों पर अपने ओबेजर्वेशन का प्रस्तुतीकरण किया।

मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि दल-1 ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर भावी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाडा का, दल-2 ने जिला अस्पताल पावटा एवं अरबन आयुष्मान आरोग्य मंदिर रातानाड़ा, दल-3 ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर सब-सेंटर जाजीवाल भटियान एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर अरतिया कला तथा दल-4 ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र कांकनी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लूणी जाकर स्वास्थ्य सेवाओं एवं संसाधनों का अवलोकन किया।

अतिरिक्त मिशन निदेशक श्री अरूण गर्ग ने सभी आगंतुक अतिथि प्रतिभागियों एवं सहयोगी रहे अधिकारियों व कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

source: http://dipr.rajasthan.gov.in

About The Author

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *