Select Page

Shri Gajendra Singh Khinvsar: बी जे एस का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सैटेलाइट अस्पताल के रूप में शीघ्र क्रमोन्नत होगा

Shri Gajendra Singh Khinvsar: बी जे एस का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सैटेलाइट अस्पताल के रूप में शीघ्र क्रमोन्नत होगा

Shri Gajendra Singh Khinvsar

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री Shri Gajendra Singh Khinvsar ने  कहां की बीजेएस स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सी एच सी) व सैटेलाइट अस्पताल में शीघ्र क्रमोन्नत किया जाएगा।

चिकित्सा मंत्री श्री खींवसर गुरुवार को जोधपुर स्थित बी जे एस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के पश्चात वहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बी जे एस  एक पूर्व  सैनिको की बड़ी कॉलोनी है। साथ ही अनेक बस्तियां आसपास की इससे जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस दृष्टि से बी जे एस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जनता की सुविधा को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( सी एच सी ) व सैटेलाइट अस्पताल में शीघ्र क्रमोन्नति किया जाएगा।

चिकित्सा मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सैटेलाइट अस्पताल के लिए जमीन के संबंध में भी चर्चा की और  बी जे एस में आरटीओ ऑफिस के पास स्थित नगर निगम की सरकारी जमीन का भी अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया व कई राज्य सरकार से इस संबंध में आगे बात करेंगे।

चिकित्सा मंत्री ने महापौर दक्षिण वनिता सेठ से भी भूमि के संबंध में चर्चा की व कहा कि यह भूमि यदि नगर निगम की तरफ से मिल जाती है तो यहां सैटेलाइट अस्पताल बनाया जा सकता है व वह हजारों लोग को और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। महापौर ने कहा की सेटेलाइट अस्पताल के लिए यह भूमि दी जा सकती है। नगर निगम द्वारा राज्य सरकार को इस संबंध में लिख दिया जाएगा व राज्य सरकार से इस पुनीत कार्य के लिए भूमि देने की अभिशंसा करने पर खुशी होगी।

इस अवसर पर मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष श्री हनुमान सिंह खांगटा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया।

source: http://dipr.rajasthan.gov.in

About The Author

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *