CM Bhajan Lal Sharma ने घटनास्थल का लिया जायजा, एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज के दिए निर्देश
CM Bhajan Lal Sharma: भांकरोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुखद टैंकर हादसा, मृतकों के परिवार एवं गंभीर घायलों को सहायता राशि की घोषणा – पुलिस हेल्पलाइन नंबर- 9166347551, 8764688431, 7300363636
CM Bhajan Lal Sharma ने जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा में हुए टैंकर हादसे में घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली तथा अधिकारियों को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां चल रहे राहत बचाव कार्यों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है। राज्य सरकार इसकी उचित जांच करवाएगी। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
मुख्यमंत्री सुबह सबसे पहले घायलों की जानकारी लेने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। श्री शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर एवं अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने की आर्थिक सहायता राशि की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने दुखद टैंकर हादसे में संवेदनशीलता दिखाते हुए राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।
source: http://dipr.rajasthan.gov.in