Select Page

Dr. Samit Sharma ने पशुपालन विभाग के शासन सचिव का कार्यभार ग्रहण कर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली

Dr. Samit Sharma ने पशुपालन विभाग के शासन सचिव का कार्यभार ग्रहण कर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली

Dr. Samit Sharma

पशुपालन, मत्स्य एवं गौ-पालन,  कौशल, उद्यमिता और रोजगार विभागों के शासन सचिव एवं राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अध्यक्ष Dr. Samit Sharma ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में कार्यभार ग्रहण कर सायं 4 बजे सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को अनुशासन, सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता, सेवा भावना और समर्पण के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कार्य में किसी तरह की अनियमितता या कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सुशासन पर जोर देते हुए कहा कि सभी विभाग हर जिले के लिए एक प्रभारी अधिकारी लगायें । सभी विभागों को अपने अधिकारियों एवं कार्मिकों को परिचय पत्र जारी करने और आवंटित कार्यो को समयबद्धरूप से निष्पादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए अविलम्बरूप से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, सभी विभागों को कार्यो की समीक्षा के लिए अपने स्तर पर मुख्य निष्पादन संकेतक बनाने के निर्देश भी प्रदान किये।
डॉ शर्मा ने कहा कि हर माह के पहले सप्ताह में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये जिला स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी और मुख्यालय पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक होगी। उन्होंने विभागों की पहली वी. सी. 11 सितम्बर  को आयोजित करने के निर्देश दिये और कहा कि इस वी. सी. में क्षेत्रीय स्तर के अधिकारियों को उपस्थित होना अनिवार्य किया जाये। उन्हांेने सभी कार्मिकों को कार्य समय में कार्यस्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। बिना पूर्व सूचना एवं अनुमति के कार्यालय छोड़ने की प्रवृत्ति को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। अनुपस्थित होने पर या संस्था बन्द मिलने पर निलम्बन और कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *